crossorigin="anonymous"> ट्रेड फेयर में दोपहर तक ही कई पवेलियन हुए फुल - Sanchar Times

ट्रेड फेयर में दोपहर तक ही कई पवेलियन हुए फुल

Spread the love

प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में दर्शकों का मेला पहुंचना शुरू हो गया है। बुधवार को बेतहाशा भीड़ मेले में पहुंची। स्थिति यह थी कि दोपहर तक ही हॉल नम्बर आठ से 11 व 12 नम्बर हाउस फुल हो चुके थे। जबकि नवनिर्मित हॉल नम्बर एक से पांच तक की स्थिति भी कमो वेश ऐसी ही थी। ग्रामीण हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार एक से बढ़कर एक नयाब सामान सरस पवेलियन में लगा हुआ हैं, जिससे यहां पर हैंडीक्राफ्ट के खरीदारों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिला।
सरस आजीविका पवेलियन में बिहार की स्टेट कोऑर्डिनेटर डौली कुमारी ने बताया कि यहां हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम के कुल सात स्टाल लगाए गए हैं, जो स्वयं सहायता समूह से जुड़े हैं। यहां स्टॉल पर हैंडलूम सिल्क साड़ी, दुपट्टा, रनिंग फैब्रिक, स्टॉल ये सामान काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके साथ बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग (मिथिला) पेंटिंग की साड़ी, सूट, दुपट्टा आदि भी काफी पसंद की जा रही है।
झारखंड पवेलियन में सूचना विभाग (झारखंड भवन) की डिप्टी डायरेक्टर शाहीन प्रवीन ने बताया कि मेले में आने वाले दर्शकों को हैंडमेड उत्पाद ज्यादा पसंद आ रहा है। इस बार भीड़ भी ज्यादा आ रही है। दूसरी ओर मेले में बिक रहे नारियल के वर्जिन तेल की महिलाओं की सबसे बड़ी पसंद बनी है। केरल सरकार के किसानों के शीर्ष सहकारी संघ केराफेड द्वारा उत्पादित वर्जिन नारियल तेल खरीदने के लिए इस पवेलियन में लाइन लग रही है।


Spread the love