नई दिल्ली। दिल्ली विविद्यालय में नए अंडर ग्रेजुएट छात्रों के साथ सत्र 2024-25 का आगाज किया गया। लगभग 68 हजार से अधिक छात्र इस सत्र में शामिल हुए। बृहस्पतिवार को सत्र के पहले दिन ही सुबह से तेज बारिश के बावजूद कैंपस पहुंचे छात्रों के चेहरे पर नई पारी की खुशी साफतौर पर देखी जा सकती थी। नए छात्र जब कॉलेज कैंपस पहुंचे तो रै¨गग को लेकर उनका डर भी उड़न छू हो गया। सीनियर छात्रों ने कहीं फूल देकर तो कहीं तिलक लगाकर नए छात्रों का शानदार स्वागत किया।
नए सत्र के पहले दिन ज्यादातर छात्र दूसरों से अलग दिखने के लिए सजधज कर व पूरी तैयारी के साथ कैंपस पहुंचे थे। नए छात्रों के लिए पहला दिन नए दोस्त बनाने, कॉलेजों में सेल्फी लेने, ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लेने और कक्षाओं में अपने नए शिक्षकों के साथ बीता। कॉलेजों ने भी छा:त्रों के पहले दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कहीं हवन-पूजा के साथ छात्रों का स्वागत किया गया तो कहीं कॉलेजों को फूलमालाओं से सजाया गया था। बहुत जगह तिलक लगाकर नए छात्रों की एंट्री कराई गई। छात्रों के डर को खत्म करने के लिए बहुत से कॉलेजों में अभिभावक भी बड़ी संख्या में छात्रों के साथ कॉलेज पहुंचे थे।
ज्यादातर कॉलेजों का पहला दिन ओरिएंटेशन प्रोग्राम के नाम रहा। हंसराज कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत हवन-पूजन के साथ हुई जबकि किरोड़ीमल कॉलेज के ओरिएंटेशन में छात्रों को कॉलेज, सोसायटी, शिक्षकों और वहां के माहौल से परिचित कराया गया। वहीं अरविंदों कॉलेज में भी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कॉलेज की ओर से छात्रों का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. विपिन कुमार ने नए छात्रों के स्वागत में दीप जलाकर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया। हिंदी विभाग के डा. हंसराज सुमन, डा. राजीव अग्रवाल, डा. मनीषा गुप्ता, डा. आशा किरण, डा. अमन कुमार आदि शिक्षक भी मौजूद थे। कॉलेज के पहले दिन ऐसा शानदार स्वागत देखकर नए छात्र भी काफी उत्साहित नजर आए। वहीं छात्र संगठनों ने छात्रों को फूल व चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया।