crossorigin="anonymous"> दक्षिण कोरिया, अमेरिका ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास - Sanchar Times

दक्षिण कोरिया, अमेरिका ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास

Spread the love

सियोल। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उत्तर कोरिया के सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है। योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियाई सेना के हवाले से बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरिया और अमेरिका अपनी संयुक्त युद्ध तैयारी बढ़ाने के लिए उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरों के बीच उसके साथ पूर्व की सीमा के पास गोलीबारी अभ्यास कर रहे हैं। एजेंसी ने बताया कि यह अभ्यास 29 दिसम्बर को पोचेन शहर में शुरू किया गया था और शुक्रवार पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है। एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभ्यास में के1ए 2 टैंक, ए-19, लड़ाकू विमान, स्ट्राइकर बख्तरबंद कार्मिक और तोपखाने पण्रालियां सहित दोनों देशों के कुल 110 हथियार सिस्टम शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभ्यास के कार्यक्रम में नकली लक्ष्यों के खिलाफ हवाई हमले, टैंक शूटिंग और वायु रक्षा शामिल थे। योनहाप ने कहा कि कोरियाई सैनिकों ने इस सप्ताह की शुरुआत में पहले ही कई प्रशिक्षण अभ्यास और अन्य रणनीति का अभ्यास किया है।


Spread the love