crossorigin="anonymous"> दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार हो रही भयावह - Sanchar Times

दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार हो रही भयावह

Spread the love

दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई और लगातार पांचवे दिन शहर के ऊपर जहरीली धुंध की मोटी परत छाई रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आद्र्रता 88 से 72 प्रतिशत के बीच रही है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 के पार चला गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंतण्रबोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शाम सात बजे एक्यूआई 433 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 488, शादीपुर में 487, वजीरपुर में 474, पंजाबी बाग में 465, डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेज में 454, बवाना में 463, ओखला में 448 और रोहिणी में 459 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक, शाम सात बजे एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में 498, गाजियाबाद में एक्यूआई 408, फरीदाबाद में 441 और गुरुग्राम में 423 दर्ज किया गया। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा‘, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम‘, 201 से 300 के बीच ‘खराब‘, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब‘ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


Spread the love