
पाटन प्रखंड के राजहरा गांव स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने कंचन दुबे के दुकान में तीन राउंड फायरिंग की. गोली स्टर को छेदते हुए काउंटर में लगे शीशा को तोड़ते हुए रजिस्टर में फंस गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन गोली का खोखा बरामद किया है. दुकान मालिक कंचन दुबे के अनुसार, कल रात सात बजे दुकान बंद कर बगल वाले कमरा में सो गये थे. देर रात करीब 12 बजे किसी ने दुकान खोलने को कहा. शटर नहीं खोलने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली चलायी. वहीं दुकान में रखी चौकी को भी जला दिया. बताया कि पाटन पुलिस और किशनपुर ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी है. साथ ही पाटन थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है.

