
यूपी में ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पलामू के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गयी है. जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार सवार सभी लोग पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित कचरा गांव के बैठा टोला निवासी बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. (पढ़ें, साहिबगंज : पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धाजंलि)

अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग दिल्ली से अपने बहनोई के श्राद्ध कर्म में झारखंड (पलामू) आ रहे थे. इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसमें सवार आठ में से पांच लोग की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
