राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के तत्वावधान में स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी परिसर में 21 नवंबर से लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो रहा है. इसमें वृंदावन के कथाकार देवकीनंदन ठाकुर शामिल होंगे. स्थानीय गिरवर स्कूल स्थित कोयल नदी के तट पर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं का पूजन सह कलश जलभरन देवकीनंदन ठाकुर कराएंगे. साथ ही भारत के पवित्र सप्त नदियों के जल को कलश में भरवाये जायेंगे. यह जानकारी वृंदावन से पहुंचे देवकीनंदन ठाकुर के व्यवस्थापक सह सलाहकार विष्णु शर्मा ने दी. वे मंगलवार को यज्ञ व कथा पंडाल सहित अन्य पंडालों का निरीक्षण करने मेदिनीनगर स्थित हाउसिंग कॉलोनी यज्ञ स्थल पहुंचे थे.
उन्होंने मुख्य कथा पंडाल व अन्य पंडालों के निर्माण से संबंधित दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आज से मुख्य कथा पंडाल का काम शुरू हो जाएगा. जबकि अन्य पंडालों का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यज्ञ मंडप का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. विष्णु शर्मा ने बताया कि कथाकार देवकीनंदन ठाकुर हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजे कोयल नदी स्थित शिवाजी मैदान में उतरेंगे. श्रद्धालुओं को कलश में जल भरवाने के बाद महाराज जी जल यात्रा के आगे-आगे अश्वमेध रथ पर सवार होकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगे. हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी. यज्ञ को भक्तिभाव के साथ भव्यता प्रदान किया जाएगा. इसके पूर्व संध्या आरती सह भक्ति गीत कार्यक्रम में यज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक गुरु पांडेय ने विष्णु शर्मा को राधा नाम का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. महायज्ञ समिति के प्रवक्ता आशुतोष पाण्डेय लक्की ने ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं…. भक्ति गीत प्रस्तुत किया तो तालियों से उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वागत किया.