
जिले के मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन में आज शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस दौरान देश की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले वीर शहीद जवानों याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी रीष्मा रमेशन, एडीपीओ सुरजीत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि झारखंड पुलिस सभी शहीद जवानों के परिजनों के साथ खड़ी है और उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने कहा कि यह एक भावुक क्षण होता है और जब हम शहीदों को याद करते हैं. पुलिस उनके परिजनों के साथ पुलिस खड़ी है.

पुलिस संस्मरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पलामू में शहीद हुए 7 जवानों की पत्नियां मौजूद रहीं. इसके अलावा अन्य 5 शहीद जवानों के परिजन भी पुलिस संस्मरण दिवस में हिस्सा लिया. हाल ही में चाईबासा में नक्सल अभियान के दौरान शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी के पिता भी इस समारोह में मौजूद रहे. पलामू पुलिस के अधिकारियों ने सभी शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. मौके पर शहीद के परिजनों ने पोस्टिंग, बच्चों की फीस और पेंशन संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा. बता दें कि पलामू पुलिस लाइन में शहीद पार्क बनाया गया है, जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया जाता है.
