
हैदर अली
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिला के डेहरी क्षेत्र में जन सुराज पार्टी द्वारा एक निजी परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में जन सुराज पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। पार्टी के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों को इफ्तार का आयोजन किया गया।
बता दें कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और अब कुछ ही दिन में रोजा इफ्तारी का समापन होने वाला है। ऐसे में इफ्तार पार्टियों का आयोजन आम हो गया है। जन सुराज पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जो सामुदायिक एकता और धार्मिक भाईचारे का एक प्रतीक बनकर सामने आया।
