
हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मजदूर का शव श्रीलंका से भारत मंगाने का आग्रह किया है. हुसैनाबाद के भगवान बिगहा निवासी मजदूर युगल राम की मौत श्रीलंका में हो गई. उनकी मौत पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रीलंका से शव मंगाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने पीएम को ई मेल संदेश भेज कर कहा है कि झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत उनके हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र हुसैनाबाद के भगवान बिगहा निवासी 33 वर्षीय मजदूर की मौत श्रीलंका में हो गई है. उनका शव भारत मंगाया जाय.

