प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले में आज 51 हजार सफल परीक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री ने कहा देश बहुत तेजी से उभर रहे है। आज नये-नये क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं पैदा हो रही है। खेल और पर्यटन नये क्षेत्र उभरे हैं।
रोजगार मेले में वचरुअल तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार और बीजेपी और एनडीए शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से रोजगार मेला आयोजित कर रहे हैं और अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से युक्त कर रहा है, ताकि वे उभरते हुए अवसरों का लाभ ले सकें। भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है और जिस गति से प्रगति कर रहा है, उससे सभी क्षेत्रों में रोजगार की नयी संभावनाएं पैदा हो रही हैं।
उन्होंने कहा रोजगार मेले की ये यात्रा इस महीने एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है। उन्होंने कहा आज भी 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। दीवाली में अभी कुछ ही समय बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50 हजार युवाओं के परिवार के लिए ये मौका दीवाली से जरा भी कम नहीं है। आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। इसके लिए आप सभी मेरे नौजवान साथी विशेषकर हमारी बेटियां बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा आज भारत जिस दिशा और तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। आपने देखा होगा, कुछ ही दिन पहले गुजरात के धोरडो गांव को, आपको पता होगा धोरडो कच्छ जिले में पाकिस्तान की सीमा का गांव है। इस धोरडो गांव को पर्यटन रूप में सम्मानित किया है।