crossorigin="anonymous"> प्रधानमंत्री मोदी के हर कदम में झलकती है राष्ट्रभक्ति की भावना : मनोज तिवारी - Sanchar Times

प्रधानमंत्री मोदी के हर कदम में झलकती है राष्ट्रभक्ति की भावना : मनोज तिवारी

Spread the love

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर कदम में राष्ट्रभक्ति की भावना और हर विकास कार्य में मजबूत भारत की तस्वीर दिखती है। उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर सबके विकास के लिए निरंतर जनहित कार्य योजनाएं जनता को समर्पित कर रही है।
शास्त्री पार्क में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था ‘दिल्ली अधिकार मंच’ ने किया। प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, अनिल शर्मा, किशन शर्मा, विधायक अनिल बाजपेई, आनंद त्रिवेदी, डॉक्टर यूके चौधरी, निगम पाषर्द सोनी पांडेय, प्रीति गुप्ता, राहुल पंडित, आशीष पुनिया, दिवाकर पांडेय, हरीश चौधरी, राजमणि मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर 73 मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सांसद मनोज तिवारी ने गौतमपुरी वार्ड के बूथ नंबर 15 पर प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम देखा। विष्णु अवतार रामलीला कमेटी का भूमि पूजन किया। उसके बाद नवीन शाहदरा जिला द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के करोड़ों कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं।


Spread the love