crossorigin="anonymous"> बारिश के कारण भारतीय टीम ने किया इंडोर अभ्यास - Sanchar Times

बारिश के कारण भारतीय टीम ने किया इंडोर अभ्यास

Spread the love

कोलंबो। पाकिस्तान के खिलाफ दस सितम्बर को एशिया कप के सुपर चार चरण में मुकाबला करने के लिए भारतीय टीम नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। कोलंबों में हो रही बरसात के चलते भारतीयों ने बृहस्पतिवार को इंडोर नेट्स पर अभ्यास किया।
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर की अगुआई में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, केएल राहुल और शादरुल ठाकुर ने जमकर पसीना बहाया। एशिया कप दल से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पहली बार नेट पर अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान राहुल सहज दिखे। उन्होंने अच्छी टाइ¨मग के साथ कुछ बेहतरीन पंच और ड्राइव लगाए।
राहुल ने इस साल मार्च में अपना आखिरी बार वनडे खेला था और आईपीएल के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगने के कारण उन्हें मई में सर्जरी से गुजरना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद एशिया कप दल में उनका चयन हुआ था, लेकिन एक छोटी चोट के कारण उन्हें एशिया कप के ग्रुप मुक़ाबले से बाहर होना पड़ा था।
2019 वि कप के बाद से राहुल ने वनडे में 55.64 की औसत से रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तो उनका औसत 97.61 का हो जाता है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इशान किशन ने भी पिछले चार वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक बनाया है। इसके अलावा उनके नाम बांग्लादेश दौरे पर एक दोहरा शतक भी है। ऐसे में टीम प्रबंधन के सामने इनमें से किसी एक को चुनने की कड़ी चुनौती होगी। भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि यह निर्णय कप्तान और कोच को लेना है कि किसी विशेष दिन पर किस खिलाड़ी को बाहर बैठाना है और किसे एकादश में रखना है।


Spread the love