crossorigin="anonymous"> मरम्मत कायरे के कारण कई इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित - Sanchar Times

मरम्मत कायरे के कारण कई इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Spread the love

पैनल की मरम्मत के कारण नांगलोई क्षेत्र की कई कॉलोनियों में 12 दिसम्बर को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। उधर पूर्वी दिल्ली इलाके में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन के वाषिर्क सफाई कार्य की वजह से 11 और 12 दिसम्बर को कई इलाकों में जलापूर्ति से प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने जारी बयान में कहा है कि प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में नांगलोई, मुंडका सहित आसपास की कॉलोनियां हैं। हिरन कूदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह की कॉलोनियां का क्षेत्र भी प्रभावित होगा। मछली बाजार बूस्टर कमांड क्षेत्र की कॉलोनियां, विकास नगर कॉलोनियों का समूह में भी जल सप्लाई नहीं होगा।
उत्तम नगर कॉलोनियों का समूह, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झड़ौदा गांव, मित्राऊं गांव, गोपाल नगर कॉलोनियों का समूह, सभी निकटवर्ती कॉलोनियों के साथ सैनिक एन्क्लेव, चावला गांव, बदुसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खरखरी, झुलजुली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफरपुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिकपुर, मुंढेला खुर्द और कलां, बकरगढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुम्मनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आसपास के गांवों और कॉलोनियों में जलापूर्ति प्रभावित होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी भंडारण करके रखें। साथ ही वे इस दौरान पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं।
इसके अलावा, भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन के वाषिर्क सफाई कार्य की वजह से 11 और 12 दिसम्बर को भी कई इलाके जलापूर्ति से प्रभावित रहेंगे। 11 दिसम्बर को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में डीडीए फ्लैट आनंद विहार, 976 एसएफएस डीडीए फ्लैट, मयूर फेस-1, पॉकेट वी शामिल हैं। इसी प्रकार 12 दिसम्बर को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सूरजमल विहार, विास नगर, कस्तूरबा नगर, योजना विहार, श्रेष्ठ विहार, ज्वाला नगर, एलआईजी फ्लैट्स मयूर विहार फेज-1 हैं।
केन्द्रीय नियंतण्रकक्ष : 1916
मंडावली : 011-22727812
जागृति : 011-22374834, 22374237


Spread the love