crossorigin="anonymous"> यशस्वी जायसवाल ने की वीरेंद्र सहवाग के क्लब में एंट्री, वीरू ने की तारीफ - Sanchar Times

यशस्वी जायसवाल ने की वीरेंद्र सहवाग के क्लब में एंट्री, वीरू ने की तारीफ

Spread the love

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। उन्होंने अब एक और शानदार पारी खेली है। यशस्वी ने शनिवार को राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और शतक लगाया। वह 133 गेंदों में 104 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट हो गए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के भी जड़े। ये उनका टेस्ट करियर का तीसरा शतक जबकि इस सीरीज का दूसरा शतक था। इसके साथ ही वह वीरेंद्र सहवाग के खास क्लब में शामिल हो गए।
बता दें कि, यशस्वी संयुक्त रूप से सातवें सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 13 टेस्ट पारियों में ये कारनामा किया है। सहवाग और पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इतनी ही पारियों में ऐसा किया था। यशस्वी के तीसरे टेस्ट शतक केबाद सहवाग ने उनकी तारीफ की। सहवाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”यशस्वी का बैक टू बैक शतक। स्पिनरों के खिलाफ वैसा ही खेले, जैसा खेला जाना चाहिए। दे दना दन।”


Spread the love