
रांचीः झारखंड युवा कांग्रेस का मिलन समारोह गीतांजलि बैंक्वेट हॉल, मोरहाबादी में आयोजित किया गया. इसमें कांग्रेस महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इनके अवावा, AICC सचिव सह भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरु, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अनूप सिंह, दीपिका पांडे सिंह, प्रदीप यादव पूर्व विधायक ममता देवी गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, बाल आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी और झारखंड युवा कांग्रेस के सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे.

इस मिलन समारोह का उद्देश्य वर्तमान और पूर्व जिलाध्यक्षों,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को संवाद के लिए एक मंच पर लाना था. कार्यक्रम में सभी 24 जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर अविनाश पांडे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए ईमानदारीपूर्वक काम करें. यह समय काफी कठिन है. कोई अगर विधायक बना हो, सांसद बना हो, मंत्री बना हो तो यह युवा कांग्रेस की ही देन है. जिसे पद नहीं भी मिला वह कार्य करते रहें, आज न कल उन्हें भी जरूर पद मिलेगा.
इस मौके पर विधायक अनूप सिंह ने कहा कि मैं भी यूथ कांग्रेस का प्रेसिडेंट था, क्योंकि युवा राजनीति यही से शुरू होती है. जितने भी प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, वह यूथ कांग्रेस से ही रहे हैं. मैं खुद भी 7 सालों तक यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं. अपने युवा काल में जो हम काम करते हैं, उसको दिखाना जरूरी होता है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का नारा बुलंद किया. कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी देश के उभरते नेता में शामिल होने जा रहे हैं. जिसका डर भाजपा को सता रहा है. उनकी लोकप्रियता से भाजपा वाले बौखला गए हैं. उन्होंने कहा देश में तानाशाही सरकार है. देश के युवाओं ने बदलाव करने को लेकर ठान लिया है. नौजवान, किसान और महिलाएं त्रस्त हैं. इस सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं और नए कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए यह मिलन सम्मेलन किया गया है.
