crossorigin="anonymous"> रांचीः श्रीगुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान - Sanchar Times

रांचीः श्रीगुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान

Spread the love

गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को दो दीवान सजाया गया. इसमें हजूरी रागी जत्था के साथ दिल्ली से आये सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंह ने साथियों संग शबद गायन कर संगत को निहाल किया. गुरु का अटूट लंगर भी बरता. पंगत में बैठ संगत ने गुरु का लंगर चखा. गुरुद्वारा साहिब, कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड में सुबह आठ बजे पहले दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने आसा दी वार कीर्तन से की. इसके बाद उन्होंने तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…. और वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी,कलगियां वाले गोविंद सिंह जी… शबद गायन कर संगत मो मंत्रमुग्ध कर दिया. इनके बाद दिल्ली से आये सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंह ने साथियों संग मैं हूं परम पुरख कउ दासा देखन आयो जगत तमासा… और नस वंझऊ किलविखो करता घर आया… शबद गायन कर सब को निहाल कर दिया. दिन के 11 बजे श्रीअनंद साहब जी के पाठ और अरदास के साथ दीवान की समाप्ति हुई. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने अरदास कर हुकमनामा सुनाया. कढ़ाह प्रशाद प्राप्त कर धर्मावलंबियों ने नास्ते का लंगर पाया.


Spread the love