गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को दो दीवान सजाया गया. इसमें हजूरी रागी जत्था के साथ दिल्ली से आये सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंह ने साथियों संग शबद गायन कर संगत को निहाल किया. गुरु का अटूट लंगर भी बरता. पंगत में बैठ संगत ने गुरु का लंगर चखा. गुरुद्वारा साहिब, कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड में सुबह आठ बजे पहले दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने आसा दी वार कीर्तन से की. इसके बाद उन्होंने तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…. और वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी,कलगियां वाले गोविंद सिंह जी… शबद गायन कर संगत मो मंत्रमुग्ध कर दिया. इनके बाद दिल्ली से आये सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंह ने साथियों संग मैं हूं परम पुरख कउ दासा देखन आयो जगत तमासा… और नस वंझऊ किलविखो करता घर आया… शबद गायन कर सब को निहाल कर दिया. दिन के 11 बजे श्रीअनंद साहब जी के पाठ और अरदास के साथ दीवान की समाप्ति हुई. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने अरदास कर हुकमनामा सुनाया. कढ़ाह प्रशाद प्राप्त कर धर्मावलंबियों ने नास्ते का लंगर पाया.
Related Posts
14 सितंबर को रांची में बुलाई बैठक, कोयला श्रमिकों के बोनस सहित वेतन समझौता की अड़चन को लेकर होगा मंथन
Spread the loveसंचारटाइम्स.न्यूज। कोयला अधिकारियों ने कोयला वेतन समझौता-11 को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट याचिका दायर की थी। बीते दिनों उच्च न्यायलय ने इस मामले पर सुनवाई की। मामले को लेकर हाईकोर्ट के फैसले मौहाल गर्म है जिसको लेकर 14 सितंबर को राची में बैठक बुलाई गई है। बैठक में कोयला श्रमिकों के बोनस सहित कोयला […]
झारखंड पुलिस ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Spread the loveरांची: इस तथ्य के बावजूद कि झारखंड उच्च न्यायालय ने 31 जनवरी को रांची के एसटी/एससी पुलिस स्टेशन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के संबंध में ईडी अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है, झारखंड पुलिस ने उनके खिलाफ नोटिस जारी […]
रांची : दल बदलुओं के सहारे चुनावी नैया पार करना चाहती है भाजपा : राजद
Spread the loveझारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने भाजपा विधायक दल के नेता और सचेतक बनाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कहा कि भाजपा दल बदलुओं और दूसरे दल से आए नेताओं के भरोसे चुनावी नैया पार करना चाहती है, यह नामुमकिन है. भाजपा को अपने पुराने […]