15 दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता,आजसू विधायक लंबोदर महतो और माले विधायक विनोद सिंह शामिल हुए. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन पक्ष और विपक्ष दोनों के सहयोग से चलता है, अगर दोनों का सहयोग मिलेगा तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने सत्र के सुचारू रूप से चलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि संसद की घटना के बाद विधानसभा में भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और दर्शक दीर्घा में प्रवेश की अनुमति सोच समझकर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि सदन को नेता प्रतिपक्ष मिल गया है और अब लोकतंत्र के इस मंदिर में जनता की बात होगी. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी को उनके कक्ष तक ले गए. अमर कुमार बावरी ने उनका आभार जताते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि सदन सुचारू रूप से चले और राज्य की सबसे बड़े पंचायत में जनता की बातें सामने आए और उनकी समस्याओं का समाधान हो.