
मारवाड़ी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने अगल-बगल के प्याऊ के पास जमी गंदगी की सफाई की. वहीं बड़ा तालाब में छठ पूजा के बाद फैली गंदगी को निकालकर सफाई की. एनसीसी कैडेट्स ने यह काम झारखंड बटालियन के एनसीसी कमांडेंट के निर्देश पर किया. इस दौरान मारवाड़ी कॉलेज के एनसीसी के केयरटेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो ने जल जमाव से होने वाली बीमारियों और हानि के बारे में बताया. कहा कि हमेशा अपने आसपास होने वाले जल जमाव को साफ करवाना जरूरी होता है. कार्यक्रम में एनसीपीएल प्रवीण हजाम, कैडेट रवि कुमार, सुगंध कुमार, दिलीप उरांव, प्रभात कुमार, धीरज कुमार, अजीत कुमार, प्रियांशु कुमार, आदित्य कुमार, आकाश कुमार और अनमोल कच्छप शामिल रहे.

