उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजराइल-गाजा युद्ध और राजस्थान में कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई के बीच समानताएं बताईं। राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “क्या आप देख रहे हैं, गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचला जा रहा है? लक्ष्य पर निशाना लगाना और सटीकता से उसे कुचलना।” उन्होंने आगे कहा कि तालिबान का समाधान बजरंग बली की गदा है। राजस्थान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद समाज के लिए अभिशाप है। जब इनमें राजनीति शामिल हो जाती है तो इसका असर सभ्य समाज पर पड़ता है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, लेकिन कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू ने यहां भी समस्याएं पैदा कीं, जिससे आतंकवाद फैल गया। इसके बाद जब बीजेपी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को समस्या मुक्त बनाया। वहां से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाए गए। उन्होंने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों पर भी राजस्थान सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि याद रखें अगर कांग्रेस सफल रही तो तालिबानी मानसिकता के कारण बहनों और बेटियों का शोषण किया जाएगा।
योगी ने कहा कि देश जिन समस्याओं का समाधान एक एक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज कर रहा है वे सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान करने का नाम ही ‘डबल इंजन’ की सरकार है। उन्होंने कहा, जहां जहां भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ की सरकार है वहां सुरक्षा, समृद्धि और विकास है तथा वहां बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। योगी पर पलटवार करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि मैं किसी को भी अपने राज्य का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दूंगा। उत्तर प्रदेश में कल गुंडों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। कृपया अपना राज्य संभालें…वे अपना राज्य नहीं संभाल सकते और यहां आ जाते हैं।