लगातार बढ़ते प्रदूषण से राहत पाने के लिए दिल्ली सरकार दिवाली के अगले दिन 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक सम-विषम योजना लागू किये जाने की घोषणा की है। शुरुआती चरण में इसे एक सप्ताह के लिए लागू किया जाएगा। इसके बाद आगे बढ़ाये जाने का फैसला लिया जाएगा। इससे पहले राजधानी में वायु प्रदूषण की वजह से तीन बार सम-विषम योजना लागू हो चुकी है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा इस योजना के तहत सम या विषम पंजीकरण संख्या वाली कारों को वैकल्पिक दिनों (एक दिन छोड़कर एक दिन) पर चलाने की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर तय सुरक्षित स्तर से सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया और लगातार सातवें दिन क्षेत्र के ऊपर वातावरण में जहरीली धुंध छाई रही। हर दिन शाम चार बजे दर्ज किया जाने वाला पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 415 से बढ़कर रविवार को 454 दर्ज किया गया, जिसके कारण केंद्र ने अपनी वायु गुणवत्ता नियंतण्रयोजना ‘ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) के अंतिम चौथे चरण के तहत जरूरी सभी आपात उपायों को लागू किया। इससे पहले मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने सर्दियों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की कार्य योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए अपनी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। आईएमडी के अनुसार, आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत में बेमौसम बारिश हो सकती है।