
मुंबई। दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में भारतीय ध्वज फहराया। जैसे ही मेलबर्न के क्षितिज पर तिरंगा फहराया गया, उपस्थित लोगों में देशभक्ति और एकता की भावनाएं गूंज उठीं। समारोह पर शबाना ने कहा: भारतीय ध्वज फहराने का सम्मान पाना, वह ध्वज जिस पर मुझे बहुत गर्व है, जिस ध्वज पर आज मेलबर्न में हम सभी उपस्थित हैं, उस पर गर्व है, यह एक ऐसा सम्मान है, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर सकती हूं। मैं दोहराना चाहूंगी कि हम यहां भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने आए हैं और मैं सचमुच मानती हूं कि कला कोई सीमा नहीं जानती और सिनेमा सामाजिक परिवर्तन का एक साधन हो सकता है। मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव 2023 वैिक मंच पर भारतीय सिनेमा की जीवंतता और विविधता को प्रदर्शित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी बना हुआ है और यह महोत्सव 11 अगस्त को शुरू हुआ और 20 अगस्त को समाप्त होगा। मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम 2023) में कई भारतीय हस्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। (आईएएनएस)

