आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को राजधानी के जल संकट पर दिल्ली के सात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसदों की चुप्पी पर सवाल उठाया। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के सभी सातों सांसद चुने, फिर भी हरियाणा की पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता को सजा दे रही है। आपके सात सांसद कहाँ हैं? सिंह ने कहा, पीने का पानी उपलब्ध कराने से बड़ा कोई दान नहीं है। मैं उन सातों सांसदों से कहना चाहूंगा कि वे हरियाणा और केंद्र से अपील करें और (दिल्ली) एलजी से मिलें और पानी के मुद्दे पर कोई भेदभाव न करें।
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी के सातों सांसद जिताए हैं, उसके बाद भी हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के लोगों को सजा दे रही है। हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के हक़ का पानी रोककर हमसे दुश्मनी निकाल रही है। मैं कहना चाहता हूँ कि आप हमसे दुश्मनी निकालिए लेकिन दिल्ली के लोगों को परेशान मत कीजिए।
पिछले एक पखवाड़े से अभूतपूर्व गर्मी के बीच दिल्ली के कई हिस्से पानी की आपूर्ति की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। यह संकट यमुना नदी में जल स्तर कम होने और प्रमुख जल उपचार संयंत्रों में तकनीकी समस्याओं के कारण उत्पन्न हुआ। इस व्यवधान के कारण कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बहुत कम हो गई है, जिससे लोगों को टैंकरों और बोरवेलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।