crossorigin="anonymous"> समानता का अधिकार पाने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर जुटे ट्रांसजेंडर - Sanchar Times

समानता का अधिकार पाने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर जुटे ट्रांसजेंडर

Spread the love

दिल्ली क्यूवियर गवरेत्सव के बैनर तले देशभर के ट्रांसजेंडर्स अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को बाराखंभा रोड स्थित लालबत्ती पर एकत्र हुए और जंतर-मंतर तक शांति मार्च निकाला। उनके हाथों में पोस्टर-बैनर थे। उनका कहना था कि जन्म से यदि उनमें ईरीय विकृति है तो फिर हम समाज से भला कैसे उपेक्षित रह सकते हैं।
भारतीय संविधान में समानता, एकता, नैतिक मूल्य जैसे सिद्धांत का लाभ लेने से हमें सरकार वंचित नहीं रख सकती है। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत यह मार्च दोपहर करीब 12 बजे बाराखंभा रोड से प्रारंभ हुआ और टॉलस्टाय मार्ग व कस्तूरबा गांधी मार्ग से होता हुआ जंतर-मंतर पहुंचने पर एक सभा में तब्दील हो गया। यहां पर गवरेत्सव संस्था के पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने लोगों को संबोधित किया।


Spread the love