crossorigin="anonymous"> सीमा जागरण मंच एवं दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीमा संघोष विशेषांक विमोचन व सीमा संवाद कार्यक्रम संपन्न - Sanchar Times

सीमा जागरण मंच एवं दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीमा संघोष विशेषांक विमोचन व सीमा संवाद कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

  • मुख्य अतिथि भारत के वर्तमान अटर्नी जनरल श्री आर वेंकटरमनी जी रहे

नई दिल्ली (संचार टाइम्स.न्यूज़ ) : सीमा जागरण मंच एवं दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीमा संघोष विशेषांक विमोचन व सीमा संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भारत के वर्तमान अटर्नी जनरल श्री आर वेंकटरमनी जी रहे वहीं विशिष्ट अतिथि श्री के.पी.महादेवस्वामी जी (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक NBCC), श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल जी (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और निदेशक वित्त NHPC), प्रो. डी.एस. चौहान जी (पूर्व कुलपति), ले.ज.विष्णुकान्त चतुर्वेदी जी (PVSM,AVSM,SM, VETERAN, व अध्यक्ष, पूर्व सैनिक सेवा परिषद) साथ ही श्रीमान मुरलीधर जी (अ.भा.सह संयोजक सीमा जागरण मंच) व अन्य गणमान्य व्यक्तित्व की उपस्थिति रही.


Spread the love