
मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस मौनी रॉय, जो अपनी पहली स्ट्री¨मग सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें एक बेहद स्टाइलिश किरदार निभाने का मौका मिला, जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। अपने किरदार के लिए उन्हें 200 आउटफिट्स पहनने पड़े और अपने बालों के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट करने पड़े। मौनी क्लासिक, खूबसूरत ड्रेस और हेयर-स्टाइल के साथ रेट्रो वाइब अपनाती नजर आएंगी। ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ अर्नब रे की किताब ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन’ पर बेस्ड है। यह स्ट्री¨मग के लिए बनाई गई एक लार्जर दैन लाइफ मास एंटरटेनर है। इसमें अनुप्रिया गोयनका, हरलीन सेठी और महरीन पीरजादा के साथ ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

