crossorigin="anonymous"> सोनम कपूर को बिना क्रैश डाइट फिट होने में लगे 16 महीने - Sanchar Times

सोनम कपूर को बिना क्रैश डाइट फिट होने में लगे 16 महीने

Spread the love

मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुलासा किया कि अगस्त 2022 में उनके बेटे वायु कपूर आहूजा के जन्म के बाद उन्हें फिर से पहला जैसा होने में 16 महीने लग गए। सोनम ने बताया कि मुझे फिर से पहले जैसा महसूस करने में 16 महीने लग गए। सोनम ने कहा कि उन्होंने कोई क्रैश डाइट फॉलो नहीं की। अभिनेत्री ने कहा, धीरे-धीरे बिना किसी क्रैश डाइट और वर्कआउट के निरंतर स्वयं और शिशु की देखभाल करते हुए यह सब किया। मैं अपने शरीर के लिए बहुत आभारी हूं। उन्होंने यह भी कहा, एक महिला होना एक अद्भुत बात है।


Spread the love