crossorigin="anonymous"> हमास-इस्रइल में युद्ध विराम - Sanchar Times

हमास-इस्रइल में युद्ध विराम

Spread the love

इस्रइल की कैबिनेट ने फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम को बुधवार को मंजूरी दी, जिससे छह सप्ताह से जारी विध्वंसक युद्ध कुछ दिन के लिए रुक जाएगा। इस दौरान गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के बदले इस्रइल की जेलों में बंद फिलिस्तीन के कैदियों को छोड़ा जाएगा।
इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि समझौते में चार दिवसीय युद्ध विराम का आह्वान किया गया है। इस दौरान इस्रइल गाजा में हमले रोक देगा, जबकि हमास बंधक बनाए गए इस्रइल के लगभग 240 लोगों में से कम से कम 50 बंधकों को रिहा कर देगा। सबसे पहले बंधक महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘इस्रइल सरकार सभी बंधकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज रात, सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दे दी।’ हमास के साथ मध्यस्थता करने वाले कतर की ओर से बुधवार को सुबह जारी एक बयान में कहा गया कि समझौते में ‘इस्रइल की जेलों में बंद कई फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों की रिहाई भी शामिल है। समझौता लागू करने के बाद के चरणों में रिहा किए जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।’ बयान के अनुसार, इस्रइल की ओर से गाजा में अतिरिक्त मानवीय सहायता की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इस्रइल की ओर जारी बयान में इनमें से किसी बात का जिक्र नहीं किया गया है। कतर के विदेश मंत्रालय के बयान में मिस्र, अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से ‘मानवीय विराम’ के लिए समझौता तैयार करने वाली बातचीत का जिक्र करते हुए कहा गया है कि युद्ध विराम की शुरुआत का समय अगले दिन घोषित किया जाएगा।


Spread the love