crossorigin="anonymous"> सासाराम में 15 वर्षीय अमित कुमार की गोली मारकर हत्या, परिवार में गहरा शोक - Sanchar Times

सासाराम में 15 वर्षीय अमित कुमार की गोली मारकर हत्या, परिवार में गहरा शोक

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम जहां 20 फरवरी गुरुवार की देर शाम धौडाढ थाना क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे जिस अमित कुमार नामक 15 वर्षीय मैट्रिक की परीक्षार्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पूरा परिवार मर्माहट है। डेहरी के शंभू बिगहा गांव में मातम छाया हुआ है।

दो भाई तथा दो बहनों में सबसे छोटा अमित था। बड़ा भाई का नाम चिंटू कुमार है तथा बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है। एक बहन अंशु भी मैट्रिक की परीक्षा दे रही है। अब आप समझ सकते हैं कि दो अलग-अलग केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा देने अमित तथा उसकी बहन अंशु निकले। भाई अमित की लाश घर पहुंची और जब दूसरे परीक्षा केंद्र से बहन अंशु कुमारी घर लौटी तो उसका क्या हाल हुआ होगा। डेहरी के भेड़िया स्थित हाई स्कूल में छात्रों के बीच पुरानी अनबन के उपरांत सासाराम के संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक के परीक्षा केंद्र पर जो विवाद शुरू हुआ। वह अमित की हत्या के बाद शांत हुआ है। अमित की मां निर्मला देवी का रो रो का हाल बुरा है। दादी भी बदहवास है।

परिजन कहते हैं कि अमित काफी होनहार था। लेकिन जिस प्रकार बेवजह अमित मर गया। ऐसे में हत्यारे को कभी माफ नहीं करेंगे। संयुक्त परिवार का लाडला अमित देखते ही देखते लाश बन गया। पूरा शंभू बिगहा गांव में मातमी सन्नाटा है। बता दे की जैसा कि आरोप है की परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर दो छात्रों के बीच उपजा विवाद फायरिंग में तब्दील हो गई और एक बालक ने गोली चला दी। जिसमें अमित की मौत हो गई। वही एक अन्य बालक घायल हो गए हैं। बता दे कि मृतक अमित कुमार जो सत्येंद्र यादव के पुत्र थे।


Spread the love