पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो किया है. दूसरी तरफ नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में उतरने पर नीरज चोपड़ा अपना ओलंपिक स्वर्ण पदक बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो किया था और वो टॉप पर रहे थे. मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में ग्रुप बी में मौजूद नीरज ने सबको पछाड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. पाकिस्तान के अरशद नदीम, जिन्होंने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था, ने भी 86.59 मीटर के अपने सीज़न-सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. आज देखना दिलचस्प होगा कि नीरज चोपड़ा को कौन टक्कर देता है. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज को छोड़कर कोई भी 88 मीटर से अधिक का थ्रो नहीं कर पाया था.
Related Posts
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेताओं से कहा, आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया
Spread the loveप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक खेल के पदक विजेताओं अजीत सिंह यादव, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और दीप्ति जीवनजी से बुधवार को फोन पर बात की और इन खेलों में देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की सरहाना की। प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात करते […]
एशियन गेम्स 2023 : बॉक्सर निखत जरीन सेमीफाइनल में हारीं, ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल
Spread the loveएशियन गेम्स 2023 में रविवार को भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि बॉक्सर निखत जरीन एशियन गेम्स में इस बार गोल्ड मेडल जीत कर स्वदेश लौटेंगी। हालांकि भारतीय बॉक्सर निखत जरीन सेमीफाइनल में हार गई है। सेमीफाइनल में निखत को मिली इस हार के साथ ही भारत […]