सीट पर विवाद को लेकर रविवार देर रात कैफे में चलायी गयी थी गोली
नयी दिल्ली। दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके के एक कैफे में कथित तौर पर गोली चलाने के मामले में तीन और लोगों को पकड़ा गया है, जिससे इस संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ कर पांच हो गयी है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीट पर विवाद को लेकर रविवार देर रात कैफे में एक गोली चलायी गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद अहमद एवं औरंगजेब उर्फ मंगल उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 26 साल है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने अतुल (20), जावेद (23) और आदिल (19) को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी जन्मदिन की पार्टी के लिए जहांगीरपुरी से आए थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) रोहित मीणा ने बताया कि आरोपी जिस एसयूवी से आए थे और गोली चलाने में जिस अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है। साउथ कैम्पस पुलिस थाने को रविवार रात नौ बजे गोली चलाए जाने के संबंध में सूचना मिली थी।
कैफे के एक कर्मचारी के हवाले से मीणा ने बताया कि कुछ लोग रात करीब साढे आठ बजे रेस्त्रां में आए थे और उनमें से एक कांच की एक मेज पर बैठा, जब कैफे मालिक ने इस पर आपत्ति जतायी तो बहस शुरू हो गयी। मीणा ने बताया कि इसके बाद कुछ और लोग आए और झगड़ा शुरू हो गया तथा इस दौरान उनमें से एक ने कैफे के बाहर हवा में गोली चला दी।