crossorigin="anonymous"> कमला हैरिस ने ट्रंप की नस्लीय टिप्पणियों पर सवाल को टाला - Sanchar Times

कमला हैरिस ने ट्रंप की नस्लीय टिप्पणियों पर सवाल को टाला

Spread the love

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके बारे में की गई नस्लीय टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा कि कृपया अगला सवाल पूछिए। भारतीय-अफ्रीकी मूल की 59 वर्षीय हैरिस का राष्ट्रपति चुनाव में पांच नवंबर को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से मुकाबला होगा। सीएनएन टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति से उनकी जातीयता के बारे में ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। हैरिस ने सवाल को टालते हुए कहा कि ट्रंप की टिप्पणी ‘वही पुरानी, घिसी-पिटी कहानी है।’ उन्होंने कहा, ‘कृपया अगला सवाल पूछें।’ ट्रंप अपने प्रचार अभियान के दौरान हैरिस के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करते रहे हैं।


पिछले महीने, ट्रंप ने शिकागो में ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स’ के सम्मेलन में हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाया था और कहा था कि वह पहले दक्षिण एशियाई के रूप में पहचान रखती थीं, लेकिन राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अेत हो गईं। ट्रंप ने कहा था, अब वह अेत कहलाना चाहती हैं। इसलिए, मुझे नहीं पता, क्या वह भारतीय हैं या वह अेत हैं? हैरिस की मां श्यामला गोपालन मूल रूप से भारत की थीं और उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका से हैं। नीतिगत मुद्दों पर अपने अभियान को फिर से केंद्रित करने के सहयोगियों के आह्वान के बावजूद ट्रंप पिछले कुछ हफ्तों से हैरिस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करते रहे हैं।


Spread the love