स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा अब 10 साल का मुकाम पार कर चुकी है
ST.News Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वच्छता से जुड़े करीब 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की, जिसमें मिशन अमृत के तहत देशभर के कई शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे और गोबरधन प्लांट जैसे प्रोजेक्ट्स स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा। आज से 1 हजार साल बाद भी जब 21वीं सदी के भारत का अध्ययन होगा, तो उसमें स्वच्छ भारत अभियान को जरूर याद किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जनभागीदारी वाला, जन नेतृत्व वाला जन आंदोलन है।
मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छ भारत मिशन केवल सफाई का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देश में समृद्धि और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम में, “जिस भारत का सपना गांधी जी ने देखा था, वह सपना हम सब मिलकर पूरा करें।” कहा, “जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें, आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है। आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं।
स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा अब 10 साल का मुकाम पार कर चुकी है। मोदी ने बताया कि बीते पखवाड़े में करोड़ों लोगों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित हुए और 28 करोड़ से अधिक लोगों ने सहभागिता की। उन्होंने प्रत्येक भारतीय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास ही हमारे भारत को स्वच्छ बना सकते हैं। मुझे जानकारी दी गई है कि ‘सेवा पखवाड़ा’ के 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए। जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। निरंतर प्रयास करके ही हम अपने भारत को स्वच्छ बना सकते हैं। मैं प्रत्येक भारतीय का आभार व्यक्त करता हूं।