crossorigin="anonymous"> सिरमौर में जेपी नड्डा का भाषण : मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र, कांग्रेस पर तीखा हमला - Sanchar Times

सिरमौर में जेपी नड्डा का भाषण : मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र, कांग्रेस पर तीखा हमला

Spread the love

ST.News : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार हिमाचल आए हैं। उन्होंने भाजपा समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने चारों सीटें भाजपा को जिताईं, जिससे नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

नड्डा ने पार्टी के प्रारंभिक दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने किराए के मकान में अपना कार्यालय चलाया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का भव्य कार्यालय होना गर्व की बात है और इसे मोदी जी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प के साथ संचालित किया जाना चाहिए।

उन्होंने भाजपा को एक विचारधारा आधारित पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि लोगों को सशक्त बनाना है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए शहीद हुए नेताओं की शहादत का भी जिक्र किया और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 1952 के संकल्प को मोदी जी द्वारा 2019 में पूरा करने की बात की।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि आज़ादी के बाद कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन सत्ता के लालच में यह पार्टी चलती रही। राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे आजकल अर्बन नक्सल की भाषा बोलने लगे हैं।

नड्डा ने तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राजीव गांधी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इसे नहीं हटा सके, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे समाप्त कर मुस्लिम बहनों को आजाद किया।


Spread the love