crossorigin="anonymous"> झारखंड विधानसभा चुनाव : जय प्रकाश जनता दल (जेपीजेडी) से श्याम बिहारी राय ने नामांकन भरा - Sanchar Times

झारखंड विधानसभा चुनाव : जय प्रकाश जनता दल (जेपीजेडी) से श्याम बिहारी राय ने नामांकन भरा

Spread the love

पार्टी अध्यक्ष श्री पंकज सहाय ने कहा, हमें गर्व है कि ऐसे सक्षम नेता हमारे साथ हैं, उनका नेतृत्व क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित होगा


sanchartimes.news : चुनाव आयोग ने हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया था। इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवबंर को वोटिंग होगी। चुनाव की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है।

जय प्रकाश जनता दल के उम्मीदवार के रूप में श्री श्याम बिहारी राय ने विधानसभा क्षेत्र डालटनगंज, जिला पलामू (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 76) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस अवसर पर उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष श्री पंकज सहाय ने श्याम बिहारी राय को बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमें गर्व है कि ऐसे सक्षम नेता हमारे साथ हैं। उनका नेतृत्व क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।’’

श्याम बिहारी राय ने अपने चुनावी अभियान की शुरु आत करते हुए जनता के बीच विकास, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को हल करना और लोगों की आवाज को विधानसभा में उठाना है।

नामांकन के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनता के सेवक के रूप में काम करूंगा और क्षेत्र की समृद्धि के लिए संकल्पित हूं।’’ इस नामांकन के साथ ही उन्होंने पार्टी की नीतियों और विज़न को साझा किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे इस चुनाव में एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं। समर्थकों का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि श्याम बिहारी राय की उम्मीदवारी को व्यापक समर्थन मिल रहा है।


Spread the love