crossorigin="anonymous"> फिर 85 उड़ानों में बम की धमकियों से हड़कंप - Sanchar Times

फिर 85 उड़ानों में बम की धमकियों से हड़कंप

Spread the love

लक्षित उड़ानों में इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 उड़ानें शामिल थीं


ST.News Desk : भारत में कुल 85 उड़ानों को बम होने की धमकियों का सामना करना पड़ा, जिससे कई एयरलाइंस प्रभावित हुईं और आपातकालीन सुरक्षा उपाय लागू किए गए। लक्षित उड़ानों में इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 उड़ानें शामिल थीं।

पिछले एक सप्ताह में भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित 170 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिली हैं। केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को इन धमकियों से निपटने के लिए व्यापक विधायी कार्रवाई की योजना बनाई है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालने का प्रस्ताव भी शामिल है।

दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकियों के सिलसिले में आठ अलग-अलग प्राथमिकी रिपोर्ट (FIR) दर्ज की हैं। जांच जारी है ताकि धमकियों के स्रोत की पहचान की जा सके और यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सोमवार रात से अब तक 80 उड़ानों में बम की धमकी मिल चुकी है, जिसमें एयर इंडिया और इंडिगो की 13-13 उड़ानें, अकासा एयर की 12 से अधिक उड़ानें और विस्तारा की 11 उड़ानें शामिल हैं। कुछ उड़ानों का रूट बदलकर उन्हें सऊदी अरब और कतर के हवाई अड्डों पर उतारा गया।


Spread the love