crossorigin="anonymous"> सारा अली को पसंद है सरसों का साग और उंधियू - Sanchar Times

सारा अली को पसंद है सरसों का साग और उंधियू

Spread the love

सारा अली खान ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि उन्हें सर्दियों के मौसम में क्या खाना पसंद है। सारा ने इंस्टाग्राम पर खाने से सजी एक टेबल की फोटो शेयर की है। जिसमें टेबल पर सर्दियों की खास सब्जी उंधियू और सरसों के साग को देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने लिखा कि ‘यह मेरी दो पसंदीदा चीजें है’। उंधियू के बारे बारे में बात करें तो यह एक मिक्स सब्जी है, जो गुजराती डिश है। वहीं, सरसों का साग हर किसी का पसंदीदा होता है। यह पंजाब का खास व्यंजन है।


Spread the love