
सारा अली खान ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि उन्हें सर्दियों के मौसम में क्या खाना पसंद है। सारा ने इंस्टाग्राम पर खाने से सजी एक टेबल की फोटो शेयर की है। जिसमें टेबल पर सर्दियों की खास सब्जी उंधियू और सरसों के साग को देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने लिखा कि ‘यह मेरी दो पसंदीदा चीजें है’। उंधियू के बारे बारे में बात करें तो यह एक मिक्स सब्जी है, जो गुजराती डिश है। वहीं, सरसों का साग हर किसी का पसंदीदा होता है। यह पंजाब का खास व्यंजन है।

