ग्रामीणों ने खेत में शव होने की पुलिस को दी थी सूचना
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला से 22 inदिन पहले लापता एक अधेड़ व्यक्ति का क्षत-विक्षित शव को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर लालगंज गांव के पीछे एक खेत से बरामद किया है। शव को शुक्रवार की शाम में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
नगर थाना की पुलिस के अनुसार गत छह नवंबर की शाम से वार्ड संख्या-12 गौरक्षणी स्थित संतोषी मां पथ रोड 11 ई के निवासी सुरेेंद्र कुमार सिन्हा लापता हुए थे। घर से अचानक बाजार के लिए निकले अधेड़ के गुम हो जाने के बाद तीन-चार दिनों के बाद नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। स्वजनों ने अपने स्तर से किसी रिश्तेदार या किसी मित्र के यहां चले जाने का कयास लगाते हुए उनकी काफी खोजबीन की थी। खोजबीन के बाद कोई पता नहीं लग पाने के बाद स्वजन उनकी गुमशुदगी के संबंध में नगर थाना को सूचना दिया था। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि शव की पहचान मृतक के परिवार वालों ने कर लिया है। सिविल सर्जन मणि रंजन ने बताया कि मेडिकल टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।