crossorigin="anonymous"> सासाराम यातायात थाना परिसर से मालखाना से हथियार, नगदी, आभूषण चोरी का मामला, पुलिस महकमे में हड़कंप - Sanchar Times

सासाराम यातायात थाना परिसर से मालखाना से हथियार, नगदी, आभूषण चोरी का मामला, पुलिस महकमे में हड़कंप

Spread the love

मालखाना के प्रभारी रहे वीरेश कुमार सिंह ने समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों से चार्ज सौंपने की मांग की थी, लेकिन उनकी अपीलों को नजरअंदाज किया गया


हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम यातायात थाना परिसर में स्थित सासाराम मुफस्सिल थाना के मालखाना से हथियार, नगदी और आभूषण चोरी होने का मामला सामने आने के बाद रोहतास पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जांच की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम मुफस्सिल थाना पहले इसी परिसर में स्थित था, लेकिन कुछ वर्षों पहले इसे अमरा तालाब में नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद इस परिसर में यातायात थाना बनाया गया, और मालखाना को उसी हालत में छोड़ दिया गया।

मालखाना के प्रभारी रहे वीरेश कुमार सिंह ने समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों से चार्ज सौंपने की मांग की थी, लेकिन उनकी अपीलों को नजरअंदाज किया गया। जब उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने रोहतास एसपी और शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी से भी गुहार लगाई।

हाल ही में, सेवानिवृत्त दारोगा व मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह ने जब यातायात थाना परिसर का दौरा किया, तो उन्हें मालखाना की ग्रिल टूटी हुई मिली और अंदर से 50-60 हथियार, गोलियां, आभूषण और नगदी चोरी पाई गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पुलिस महकमे में चिंता और असंतोष का माहौल है।

इस मामले की जांच के लिए अब रोहतास एसपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।


Spread the love