यह कदम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पार्टी प्रवक्ता द्वारा की गई आलोचना के बाद उठाया गया
ST.News Desk : केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साझेदार राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह कदम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पार्टी प्रवक्ता द्वारा की गई आलोचना के बाद उठाया गया।
राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक चिट्ठी में इस फैसले की जानकारी दी गई। चिट्ठी में कहा गया कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी की थी, तब आरएलडी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने शाह की टिप्पणियों को अनुचित बताया था और उनकी माफी की मांग की थी। गौतम ने कहा था कि डॉ. अंबेडकर लाखों लोगों के लिए न्याय और समानता के प्रतीक हैं, और उनकी आलोचना करना उनके अनुयायियों का अपमान है।
हालांकि, आरएलडी के राज्य महासचिव अजीत राठी ने इस बयान को गौतम की निजी राय करार दिया था और कहा था कि यह पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है।