crossorigin="anonymous"> मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2025 के पहले दिन 'स्वर्णिम झारखंड' बनाने का संकल्प लिया - Sanchar Times

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2025 के पहले दिन ‘स्वर्णिम झारखंड’ बनाने का संकल्प लिया

Spread the love

ST.News Desk : 1 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नव वर्ष के अवसर पर लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने और राज्य के विकास के लिए ‘स्वर्णिम झारखंड’ बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान राज्य में पतरातू झील और झरनों सहित लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई, जो राज्य की बढ़ती पर्यटन आकर्षण को दर्शाता है।

सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “नव वर्ष 2025 के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। राज्य के अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों और जनता की आकांक्षाओं को साकार करते हुए हमें मिलकर स्वर्णिम झारखंड का निर्माण करना है।”

उन्होंने यह भी लिखा, “हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता के साथ पहुंचकर उसे राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाने का काम करेंगे।”

राज्य प्रशासन ने उत्सव मनाने वालों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि सभी उत्सवों का आयोजन सुचारू और सुरक्षित तरीके से हो सके।


Spread the love