crossorigin="anonymous"> सासाराम से लापता युवक दीपक तिवारी के परिजनों ने महिला रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए - Sanchar Times

सासाराम से लापता युवक दीपक तिवारी के परिजनों ने महिला रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के बेरुकही गांव के 33 वर्षीय युवक दीपक तिवारी पिछले साल 15 नवंबर से लापता हैं। उनके परिजनों ने अग्रेर थाना के कटडिहरी गांव में रहने वाली दो महिला रिश्तेदारों पर दीपक को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के एक महीने बाद, 17 दिसंबर को डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद शिवसागर थाना ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है।

दीपक तिवारी के पिता, नारद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डेढ़ महीने से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को दर्ज करने में लगभग एक महीना लगा दिया। नारद तिवारी ने यह भी कहा कि उनका बेटा साजिश के तहत लापता किया गया है और वह पुलिस से अपने बेटे की तलाश करने की अपील कर रहे हैं।

गायब युवक दीपक तिवारी के बारे में यह जानकारी भी सामने आई कि वह पढ़ा-लिखा नहीं था। इसके बावजूद, उसके परिवार को किसी अनहोनी की आशंका है और वे अब भी उसका पता लगाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।


Spread the love