हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
रोहतास जिले में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कही जाने वाली एंबुलेंस सेवा आज से पूरी तरह ठप हो गई है। एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिले के सभी एंबुलेंस ड्राइवर और कर्मी सदर अस्पताल स्थित डीपीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए हैं।
गौरतलब है कि बिहार में एंबुलेंस सेवा निजी संस्था जेन प्लस के माध्यम से दी जा रही है। नवंबर में कंपनी ने जिम्मेदारी संभाली, लेकिन अब तक एंबुलेंस कर्मियों का वेतन निर्धारित नहीं किया गया है। साथ ही, जब से नई कंपनी ने सेवा का दायित्व लिया, तब से कर्मियों को कोई भी भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं।
हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि जिले की सभी एंबुलेंस अब खराब हो चुकी हैं और पिछले कई महीनों से इनमें कोई सर्विस नहीं कराई गई है। इसके बावजूद वे अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं। एंबुलेंस सेवा ठप होने से स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर भी गिर चुका है और स्थिति चिंताजनक हो गई है।