दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल का व्यवहार पूर्वांचल के लोगों के प्रति घृणा से भरा हुआ है
ST.News Desk : दिल्ली में आगामी चुनावों के बीच भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल का व्यवहार पूर्वांचल के लोगों के प्रति घृणा से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कभी केजरीवाल बिहार और यूपी के लोगों को शिक्षा व्यवस्था पर बोझ बताते हैं, तो कभी कहते हैं कि ये लोग 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और दिल्ली पर बोझ डालकर चले जाते हैं।
सचदेवा ने आगे आरोप लगाया कि अब केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को ‘फर्जी वोटर’ कहकर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की राजधानी के विकास में यूपी और बिहार के लोगों का योगदान बहुत बड़ा है, और दिल्ली की जनता आगामी चुनाव में आप को हराकर इन लोगों के अपमान का जवाब जरूर देगी।
भा.ज.पा. के नेताओं ने यह भी कहा कि केजरीवाल का यह बयान उनके घबराहट का परिणाम है, क्योंकि उन्हें अपनी हार का डर सताने लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल और आप का इतिहास यूपी, बिहार, और झारखंड के लोगों का अपमान करने का रहा है। तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि आप पार्टी ने गैरकानूनी तरीके से रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का फर्जी वोटर सूची में नाम डाला, और जब लोग इसकी शिकायत करने लगे, तो उन्हें जलन होने लगी।
तिवारी ने जोर देकर कहा कि यूपी, बिहार, और झारखंड के लोग दिल्ली में मेहनत-मजदूरी कर अपनी जगह बनाते हैं, और उन्हें अपमानित करना केजरीवाल के लिए शर्म की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता इस अपमान का बदला केजरीवाल और आप से जरूर लेगी।