हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आगामी 21 जनवरी को रोहतास जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को औरंगाबाद के सांसद एवं जिला संगठन प्रभारी अभय कुशवाहा सासाराम पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सांसद ने बताया कि तेजस्वी यादव 20 जनवरी की देर शाम सासाराम पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 21 जनवरी को वे कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें जिले के सभी पंचायतों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और आम कार्यकर्ताओं से संवाद होगा।
सांसद ने यह भी बताया कि कार्यक्रम विधानसभा वार होगा, और जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों को दो समूहों में बांटा जाएगा। एक समूह में चार विधानसभा क्षेत्र और दूसरे समूह में तीन विधानसभा क्षेत्र होंगे। तेजस्वी यादव इस दौरान प्रेस से भी संवाद करेंगे।
सांसद ने यह भी बताया कि पंचायत अध्यक्ष पार्टी के रीढ़ होते हैं, और तेजस्वी यादव की पहल पर राज्य भर में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वह रोहतास आ रहे हैं।
इस बैठक में दिनारा विधायक विजय मंडल, डेहरी विधायक फतेह बहादुर, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, नोखा विधायक अनिता देवी, पार्टी के जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, महासचिव राजू यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष शिवंत कुशवाहा और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।
अभय कुशवाहा (सांसद, औरंगाबाद राजद)
सुरेंद्र कुशवाहा (जिला सचिव, राजद)
जय शंकर शर्मा (जिला महासचिव, राजद)