crossorigin="anonymous"> 96 हजार रुपए का अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - Sanchar Times

96 हजार रुपए का अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

8 किलो गांजा वा मोबाइल बरामद

रोहतास
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

खबर रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से है जहां काराकाट थाना क्षेत्र के बहुआरा काली मंदिर के समीप एक बस से जा रहे 7 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को काराकाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के समक्ष प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि काराकाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि डेहरी की तरफ से आने वाली बस में एक गांजा तस्कर अवैध गांजा लेकर आ रहा है। मिली सूचना के आलोक में बहुआरा काली मंदिर के समीप दल बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान लगया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान नासरीगंज की तरफ से आने वाली एक बस को रोका गया तो बस में बैठा एक ब्यक्ति पीठ पर लिए हुए बैग व हाथ मे लिए हुए झोला को लेकर भागने का प्रयास किया। जिसको सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जिसके बैग की तलाशी लेने के बाद 7 किलो 9 सौ गांजा व एक मोबाइल को बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 96 हजार बतायी जा रही है। गिरफ्तार ब्यक्ति गुप्तेश्वर प्रसाद पिता स्वर्गीय शिवकुमार प्रसाद ग्राम नवादा बेन थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर का निवासी बताया जा रहा है। जिसका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *