crossorigin="anonymous"> पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा - Sanchar Times

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह इन दिनों रोहतास जिले के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं। हाल ही में वे अपने एक निजी कार्यक्रम के दौरान काराकाट पहुंची, जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। ज्योति सिंह ने कहा, “अगर जनता का मन रहेगा और उनका आदेश होगा, तो मैं इस बार विधानसभा चुनाव जरूर लडूंगी।”

जब उनसे यह पूछा गया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय बाद में लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है, तो वे इस पर विचार करेंगी।

इन दिनों ज्योति सिंह का क्षेत्र में लगातार दौरा जारी है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही राजनीति में कदम रख सकती हैं। चर्चाएं हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में काराकाट या डेहरी सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं।


Spread the love