हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय में एक झोला छाप डॉक्टर के ऑपरेशन के कारण एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई है। घटना बलिहार गांव निवासी नवमी तुरहा की बहू रीना देवी के साथ हुई। रीना देवी गर्भवती थीं और पहले पीएचसी सूर्यपुरा में जांच करवाई गई थी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बाहर रेफर कर दिया था। लेकिन इसी बीच झोला छाप डॉक्टर के एजेंट ने उन्हें कम खर्च में इलाज का झासा दिया और गुरुवार सुबह सूर्यपुरा बड़े तालाब के पास स्थित समर्पण क्लिनिक में ऑपरेशन किया।
घटना के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान बिजली की आपूर्ति ठप थी और मोबाईल की रोशनी में ऑपरेशन किया गया। जैसे ही मरीज की हालत बिगड़ी, झोला छाप चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन उस दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई।
इस घटना की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने समर्पण क्लिनिक में तोड़फोड़ कर जमकर बवाल काटा। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी और इंसपेक्टर शेर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया। लोगों ने आरोप लगाया कि दोषी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
एसडीपीओ कुमार संजय ने घटना की जानकारी ली और मृतक के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि क्लिनिक में पड़ी सभी सामग्री की जब्ती सूची तैयार की जा रही है और क्लिनिक को ताला लगा दिया गया है। इसके साथ ही सिविल सर्जन और मेडिकल टीम को बुलाकर मामले की जांच की जाएगी। मृतक का शव जब तक सूर्यपुरा नहीं पहुंचा था, पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता था।
बाइट – एसडीपीओ कुमार संजय
“घटना की सूचना मिली है, और हम मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल सर्जन और मेडिकल टीम द्वारा कराया जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।”