हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
सासाराम : शहर में यातायात जाम की समस्या को हल करने के लिए आज शेरशाह टॉम रोड पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन और एसडीपीओ वन दिलीप कुमार की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणकारियों से अवैध कब्जे हटवाए गए। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा।
एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि यह अभियान शहर के विभिन्न स्थानों पर आज से शुरू हो चुका है और आगामी सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग फिर से अतिक्रमण करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।